भारतीय बाजार में BMW F 850 GS हुई लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन
भारतीय बाजार में BMW F 850 GS हुई लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन
Share:

भारत में मोटरसाइकिल BMW F 850 GS Adventure Pro  लॉन्च हो गई है. अपनी इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत BMW Motorrad India ने 15.40 लाख रुपये रखी है. लंबे रास्ते को लिए बनी यह टूरिंग बाइक सबसे पहले स्पेन के मिलान में हुए 2018 EICMA में पेश की गई थी. 2019 BMW F 850 GS Adventure की भारत में CBU ( completely built-up unit) के जरिए बिक्री होगी. बाजार में इसका एक ही वेरिएंट 'Pro' बिक्री के लिए उपलब्ध है. BMW Motorrad के सभी डीलरशिप्स पर BMW F 850 GS Adventure Pro की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

क्या है CBS ब्रेकिंग सिस्टम, जानिए

कंपनी ने पावर के लिए BMW F 850 GS Adventure Pro में 853सीसी, इन-लाइन पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. बता दें कि यही इंजन रेगुलर BMW F 850 GS में लगा है. हालांकि, BMW F 850 GS में 5 bhp की अतिरिक्त पावर मिलती है. इसका इंजन 8250 आरपीएम पर 94 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. हालांकि, इसके टॉर्क के आउटपुट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसका इंजन 6,250 आरपीएम पर 86 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसका इंजन है.

Bajaj Avenger Street 160 से Street 220 कितनी है अलग, जानिए तुलना

टॉप स्पीड 197 किलोमीटर प्रति घंटे BMW F 850 GS Adventure Pro की है. नया सेल्फ-बूस्ट एंटी-हॉपिंग क्लच इसमें दिया गया है, जो इंजन की ड्रैग टॉर्क को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा यह बाइक की राइडिंग सेफ्टी को बढ़ाने में मदद करता है. BMW F 850 GS Adventure Pro में कई हेवी ड्यूटी वाले एक्विपमेंट दिए गए हैं. इनमें क्रॉस स्पोक व्हील्स, 21-इंच फ्रंट व्हील, 17-इंच रियर व्हील, फ्रंट में लॉन्ग ट्रेवल अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर मोनोशॉक के साथ अडजस्टेबल प्री-लोड दिया है. BMW F 850 GS Adventure Pro में 23-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इसकी सीट की ऊंचाई 875 मिलीमीटर है, जो रेगुलर F 850 GS के मुकाबले 15 मिलीमीटर ज्यादा है. इसमें नया इंस्ट्रूमेंटल कल्स्टर दिया है. इसमें ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) जिससे बेहतर ट्रेक्शन मिलता है. इसमें Rain और Road दो राइडिंग मोड सस्टेंडर्ड इसके अलावा उपलब्ध कराया गया है.

bajaj की इन दोनों बाइक्स का है आपस में मुकाबला

जल्द मिलेगा शानदार माइलेज, बाजार में पेश हुई फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर

ये तीन Scooter है सभी की पसंद, जानिए फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -