BMW के सीईओ हराल्ड गश खाकर गिरे
BMW के सीईओ हराल्ड गश खाकर गिरे
Share:

फ्रैंकफर्ट : जर्मनी में एक घटना के तहत खूबसूरत व लग्जरी कार कंपनी 'बीएमडब्ल्यू' के नवनिर्वाचित सीईओ हराल्ड क्रूएगर (49) जो की मई माह में ही कंपनी में सीईओ के पद पर आसिन हुए थे, मंगलवार को हराल्ड क्रूएगर एक कार्यक्रम के तहत स्टेज पर BMW की टॉप लाइन 7 सीरीज सेडान का नया मॉडल प्रेजेंट कर रहे थे. माना जा रहा था की बीएमडब्ल्यू के सीईओ बनने वाले हराल्‍ड का फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहला अपीरियंस था, वह जब लोगो को इस कार के बारे में जानकारी दे ही रहे होते है की तभी मंच पर वे अचानक से गिर जाते है. वे इस दौरान उठने की कोशिश भी करते है. 

परन्तु इसी बीच दो लोग द्वारा सीईओ हराल्ड क्रूएगर को संभालते हुए पकड़ कर बैकस्‍टेज ले जाया गया। फिर इस कार्यक्रम को वहीं पर समाप्त कर दिया गया. इस घटना के बाद ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा की क्या हराल्ड क्रूएगर की बैट्री खत्म हो गई थी? इस पर कंपनी ने अपनी सफाई में कहा की हराल्ड क्रूएगर को उस वक्त चक्कर आ गए थे. वे मंगलवार सुबह ही अपनी फॉरेन ट्रिप से लोटे थे तथा उसके बाद से ही उनका स्वास्थ ठीक नही था.  अब हराल्ड क्रूएगर पूरी तरह से ठीक है व आराम कर रहे है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -