कोरोना संक्रमण से छूटा मुंबई का पीछा, BMC ने कहा-' लोगों की कोशिशें हुईं कामयाब'
कोरोना संक्रमण से छूटा मुंबई का पीछा, BMC ने कहा-' लोगों की कोशिशें हुईं कामयाब'
Share:

मुंबई: इस समय देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने के लिए मिल रही है। वहीं महाराष्ट्र भी इस मामले में पीछे नहीं है। जी दरअसल मुंबई में एक बार फिर रफ़्तार धीमी दिख रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक़ यहाँ कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। जी दरअसल मुंबई के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी में बीते गुरुवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था जिससे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

खबरों के अनुसार दादर में भी आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है जिससे ख़ुशी की लहर दुगनी हो गई है। इस बात को लेकर बीएमसी भी खुश है। जी दरअसल मुंबई में करोना के जीरो मामलों पर बीएमसी ने भी खुशी जाहिर की है। हाल ही में बीएमसी ने कहा, 'धारावी और दादर ने वायरस संक्रमण के प्रसार को कम करने में एक जबरदस्त काम किया है। उनकी कोशिशों से ही दोनों जगहों पर कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सकी है।' इसी के साथ बीएमसी ने यह भी बताया कि, 'कल और कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।'

वहीं आगे बीएमसी ने फ्रंटलाइन वारियर्स और नागरिकों की संयुक्त कोशिशों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा बीएमसी ने यह भी कहा कि, 'फ्रंटलाइन वॉरियर्स और नागरिकों की संयुक्त कोशिशों की वजह से ही यह संभव हो सका है कि मुंबई में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।'

सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहाँ करें आवेदन

PMC बैंक घोटाला मामले में ED ने ली 5 स्थानों पर तलाशी

कपिल के शो में आकर बोले पंकज उदास- 'इस उम्र में दूसरी शादी करवा दो'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -