शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रास्ते से निकलने की बात पर एक ही समाज के दो पक्षों में जमकर टकराव हो गया. इस खुनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. इस घटना में महिलाएं भी घायल हुई है. शामिल हैं. जाकारी के अनुसार, जिले के सतनवाड़ा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांकर में सोमवार धाकड़ समुदाय के बीच जमकर लाठी, कुल्हाड़ी और फरसे चले.
दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक चले इस संघर्ष में कई लोगों को गंभीर चोटेंं आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया.
दरअसल, दोनों पक्षों के बीच एक रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार सुबह भी एक पक्ष से जुड़ा व्यक्ति विवादित रास्ते से पानी लेकर जा रहा था. इस बात पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया. कहासुनी से बात बढ़ते गई और देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. दोनों पक्षों ने हथियार निकाल कर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.