यात्री बस में धमाका, 9 यात्री घायल !

कुरूक्षेत्र/हरियाणा: कुरूक्षेत्र के पीपली के समीप हरियाणा रोडवेज की बस में धमाका हुआ. यह धमाका होने से 9 लोग घायल हो गए. घटना के बाद जब बस की जांच की गई तो बस में एक बैटरी और पीले रंग का बैग मिला है. धमाके से लोग दहल उठे. हालात ये थे कि बदहवास लोग कहीं एंबुलेंस के लिए दौड़ रहे थे तो कहीं सुरक्षित स्थान की टोह लेने के प्रयास में थे. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह आतंकी धमाका था या नहीं. कुरूक्षेत्र के एसपी सिमरदीप सिंह ने कहा कि हालांकि यह एक हल्की क्षमता वाला धमाका था।

इसे आईईडी धमाका कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसे बैलिस्टिक एक्सपर्टस को निमंत्रित किया गया है. धमाके में उपयोग की गई बैट्री जब्त कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार धमाका एक यात्री बस में हुआ. धमाके से बस की हालत बहुत खराब हो गई।

दरअसल बस में एक पीले रंग का बैग रखा हुआ था जिसमें 12 वोल्ट की बैट्री रखी गई थी. बस का नंबर एचआर 69बी6340 बताया गया है. बम धमाके में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अभी मरने वालों को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -