काला तिल बदल सकता है आपकी किस्मत

काले तिल का लड्डू तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन काला तिल आपकी किस्मत भी बदल सकता है यह शायद आप नहीं जानते होंगे. इन उपायों से आपके कुंडली के दोष कम हो जाएंगे:

1-दूध में काला तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं. इससे बुरा समय दूर होता है. यह उपाय हर शनिवार करें.

2-शनिवार को काला तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांध कर गरीब को दान दें. इससे पैसे से संबंधित समस्या दूर हो सकती है.

3-शनि दोष को कम करने के लिए हर शनिवार काला तिल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें.

4-एक लोटे में शुद्ध जल भर कर उसमें काला तिल डाल दें. अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं. 

5-जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं. इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती है.

5-काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं.

6-शिवलिंग पर रोज काला तिल अर्पित करें. इससे शनि दोष शांत होता है और बीमारियां भी दूर होती हैं.

घर से बाहर जाते वक़्त मुह में रखे एक चुटकी नमक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -