हैदराबाद : अगर आप खाने में मसाले बहुत पसंद करते हो तो सावधान हो जाइये क्योकि अब आपके खाने में मसाले नही मिलावटी जहर परोसा जा रहा है। पुलिस ने नकली मसाला बनाने के कारखाने का पर्दाफाश किया है। कारखाने में केमिकल्स की सहायत से बड़ी तादाद में नकली काली मिर्च, जीरा और खसखस का निर्माण किया जा रहा था और इस मिलावटी जहर को देश की अलग-अलग मंडियों में खुलेआम नीलाम किया जा रहा था।
जानकारी दे की हैदराबाद की पॉश कॉलोनी में नकली मसाले का कारखाना चलता था। जैसे ही पुलिस ने कारखाने में दबिश दी तो इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस कारखाने के अंदर दाखिल हुई तो जो सच सामने आया वह हैरान कर देने वाला था। पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारी कारखाने की हकीकत देखकर दंग रह गए।
काली मिर्च, खसखस, जीरा जैसे कई मसाले इस कारखाने में तैयार किये जाते थे और यह मिलावटी जहर होलसेल किराना व्यापारियों के सहारे लोगों की रसोई तक पहुंच जाते थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 15 आरोपियों को हिरासत में लिया है । मुख्य आरोपी राकेश गुप्ता यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है, जो करीब 1 साल पहले हैदराबाद में आकर बस गया था।