क्लब हाउस चैट वायरल होने पर बोले संबित पात्रा- 'इंडियन नेशनल कांग्रेस एंटी नेशनल क्लब हाउस बन गई'
क्लब हाउस चैट वायरल होने पर बोले संबित पात्रा- 'इंडियन नेशनल कांग्रेस एंटी नेशनल क्लब हाउस बन गई'
Share:

भोपाल: संसद में अनुच्छेद-370 रद्द करने का विरोध करने के बाद अब एक बार फिर से घिर चुकी कांग्रेस इस समय सुर्ख़ियों में है। जी दरअसल एक क्लब हाउस चैट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक कथित पाकिस्तानी पत्रकार से बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया है कि वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं। जी दरअसल उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा, ''हम सत्ता में आए तो अनुच्छेद-370 को फिर से लाने पर विचार कर सकते हैं।''

अब उनके इस ऑडियो के लीक होने के बाद राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। इन सभी के बीच कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है, और भाजपा हमलावर हो गई है। हाल ही में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रविरोधी बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ''इंडियन नेशनल कांग्रेस असल में एंटी नेशनल क्लब हाउस में तब्दील हो गई है।'' जी दरअसल भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिग्विजय के कथित क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, 'अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करना असल में पाकिस्तान की चाहत है। कांग्रेस की सोच भी वैसी ही है।'

आप सभी को बता दें कि दिग्विजय की क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद थे और उसी के सवाल के जवाब में उन्होंने अनुच्छेद-370 पर पुनर्विचार की बात कही थी। चैट के दौरान दिग्विजय ने कहा, 'यहां (जम्मू-कश्मीर) से जब अनुच्छेद-370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया गया। इस दौरान न ही इंसानियत का तकाजा रखा गया और न ही इसमें कश्मीरियत का ख्याल रखा गया। सभी को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया। अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे और अनुच्छेद-370 बहाल करेंगे।'

गोवा में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

बिहारः फेसबुक पर प्यार हुआ तो कर ली शादी, तीन महीने बाद आत्महत्या

कोरोना देवी की पूजा कर रहे थे लोग, प्रशासन ने थाने में रखवा ली मूर्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -