BJP यूपी में पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगीः अमित शाह
BJP यूपी में पूर्ण बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगीः अमित शाह
Share:

लखनऊ : अगले साल उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पूरा भरोसा है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज कर उतर प्रदेश में सरकार बनाएगी। गुरुवार को शाह पार्टी के राज्य मुख्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इसके बाद उन्होने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद उतर प्रदेश में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार के दौर में यूपी में विकास दर काफी अधिक था, लेकिन पिछले 20 वर्षो में यह पिछड़ गया है। जातिवादी राजनीति करने वाली सपा और बसपा की सरकारें रही है, जिससे यहां विकास नहीं हो पाया है।

शाह ने कहा कि अगवे चुनाव में जनता अगर सपा और बसपा के जातिवाद के जाल से बाहर निकलकर बीजेपी को सत्ता सौंपेगी तो यह राज्य एक बार फिर से तरक्की के रास्ते पर लौट आएगा। जेएनयू मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि वो जेएनयू में लगाए गए देशविरोधी नारों को देशद्रोह मानते है या अभिव्यक्ति की आजादी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -