MP के नगरीय निकायों में सिर्फ युवाओं को प्राथमिकता देगी BJP: पी. मुरलीधर राव
MP के नगरीय निकायों में सिर्फ युवाओं को प्राथमिकता देगी BJP: पी. मुरलीधर राव
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा का कहना है कि 'टिकट देने में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।' जी हाँ, BJP का कहना है भारतीय जनता पार्टी युवाओं की पार्टी है और नगर सरकार में नौजवान ही जनप्रतिनिधि होते हैं। जी दरसल यह बात भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव पी। मुरलीधर राव ने रविवार को इंदौर में कही है। वह यहाँ पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने आए थे। यहाँ पर इस बैठक के दौरान उन्होने कहा, 'निकाय चुनाव के जरिये हम ऐसी टीम खड़ी करना चाहते हैं, जो अगले 25 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक में पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सके।'

आगे उन्होने कहा, 'भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो वंशवाद या परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती। निकाय चुनाव में भी भाजपा परिवारवाद पर कोई समझौता नहीं करेगी। जो 'कार्यकर्ता' की परिभाषा के दायरे में आएंगे, वही टिकट के हकदार होंगे। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का भी सम्मान होगा। पार्टी उनके अनुभव का लाभ लेगी। ऐसे वरिष्ठ नेताओं का कहां उपयोग करना है, पार्टी इस पर विचार कर रही है।' इसी के साथ उन्होने अपने सम्बोधन में यह आरोप लगाया कि 'गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में कांग्रेस का राजनीतिक षड्यंत्र नजर आता है। कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। भाजपा जनता के सामने कांग्रेस के इस षड्यंत्रकारी चेहरे को उजागर करेगी।'

इसके अलावा इस बैठक में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल हुए थे। उन्होने इस बैठक में कहा, 'भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि हर कमजोरी को दूर कर पार्टी को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना है। कामकाज को नई तकनीक के साथ विस्तार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। पार्टी को नए सिरे से खड़ा कर विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां भी पार्टी ने शुरू कर दी हैं।'

Budget 2021: हेल्थ बजट में 135% का इजाफा, लोगों की सेहत पर 2.38 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार

केंद्रीय बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 49% से 74% तक बीमा में एफडीआई सीमा बढ़ाने का रखा प्रस्ताव

Budget 2021: केरल-बंगाल और तमिलनाडु में बनेंगे नए नेशनल हाईवे, इतने हज़ार करोड़ खर्च करेगी सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -