'मुहर्रम में नाचेंगे' कहकर फंस गए खड़गे, भाजपा बोली- ये मुसलमानों का अपमान
'मुहर्रम में नाचेंगे' कहकर फंस गए खड़गे, भाजपा बोली- ये मुसलमानों का अपमान
Share:

नई दिल्ली: 'बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे' यह बयान देकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा का कहना है कि, ऐसा बयान देकर खड़गे ने मुसलमानों का अपमान किया है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कांग्रेस या मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि, 'परिवार की ओर से चुने गए कांग्रेस के पहले प्रॉक्सी प्रेसिडेंट उम्मीदवार (मल्लिकार्जुन खड़गे) को पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा। इस सवाल पर उनका जवाब था 'बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे'। पहले तो मुहर्रम जश्न नहीं है, शोक का मातम का दिन है! यह मुसलमानों का अपमान करने वाला है।' पूनावाला के अलावा भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी खड़गे पर सवाल दागे हैं। उन्होंने बयान को असंवेदनशील बताते हुए कहा है कि, खड़गे 'को भी उम्मीद नहीं है कि कांग्रेस 2024 तक टिकेगी।'

बता दें कि बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान खड़गे से 2024 के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया कि, 'मैं संगठन का चुनाव लड़ रहा हूं। एक कहावत है कि बकरी ईद में बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। पहले इस चुनाव को पूरा हो जाने दीजिए और मुझे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाने दीजिए, इसके बाद फिर देखेंगे।'

गुजरात के बाद अब हिमाचल के दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

हिजाब विवाद पर 'सुप्रीम' फैसला आज, क्लासरूम के अंदर हिजाब पहनने की है मांग

थम सकती है इंदौर मेट्रो की गति, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने रखी अपनी बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -