BJP गुजरात में AAP से डर गई हैः केजरीवाल
BJP गुजरात में AAP से डर गई हैः केजरीवाल
Share:

नई दिल्ली : गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कारण न बताया हो, लेकिन परोक्ष रुप से वो उन पर हमला करने से पीछे भी नहीं हटी। जैसे ही आनंदी बेन ने फेसबुक पर इस्तीफा की घोषणा की, केजरीवाल ने भी जवाबी ट्वीट कर दिया।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह डरी हुई है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन का इस्तीफा आप की बढ़ती लोकप्रियता का ही परिणाम है। अपने अगले ट्वीट में आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आनंदीबेन का इस्तीफा गुजरात में आप द्वारा शुरु की गई भ्रष्टाचार की लड़ाई की पहली जीत है।

बता दें कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है और आप राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है। इसकी शुरुआत केजरीवाल ने गुजरात में दौरों के रुप में कर दी है। उन्होंने राज्य में कथित भ्रष्टाचार और दलितों पर अत्याचार को लेकर आनंदीबेन सरकार पर जमकर हमला बोला था। वो ऊना के पीड़ित दलितों से मिलने भी गए थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -