CWC की बैठक में कांग्रेस ने किया सरदार पटेल का अपमान, भड़क गई भाजपा
CWC की बैठक में कांग्रेस ने किया सरदार पटेल का अपमान, भड़क गई भाजपा
Share:

नई दिल्ली: देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए “पाप करने” का आरोप लगाया है. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई थी. एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तारिक हमीद कर्रा को लताड़ लगाएंगे, जिन्होंने सरदार पटेल विरोधी टिप्पणी की है.

पात्रा ने आगे कहा कि, ‘हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस सिर्फ एक ही परिवार की पार्टी है. नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को किस तरह आगे बढ़ाया जाए और चाटुकारिता की पराकाष्ठा किस तरह बरक़रार रखी जाए, यही कांग्रेस का मकसद है. आज अखबारों में छपा है कि 2 दिन पहले हुई CWC की मीटिंग में कश्मीर को लेकर कुछ सवाल उठाए गए थे. मीटिंग में कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया था. ये भी कहा गया कि जवाहर लाल नेहरू जी ने जम्मू कश्मीर को भारत में इंटीग्रेट किया.’

पात्रा ने कहा कि, ‘बैठक में ये भी कहा गया कि इस पूरे प्रयोजन में सरदार पटेल, जिन्ना से मिले हुए थे और सरदार पटेल, जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को भारत से अलग रखने का प्रयास कर रहे थे. आज ये बात साफ़ हो गई है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने के लिए नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए, चाहे सुभाष चंद्र बोस हो, वीर सावरकर हो, सरदार पटेल हो किसी का भी तिरस्कार करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो कांग्रेस पार्टी सबकुछ कर सकती है. जब हम सबके आदर्श सरदार पटेल के संबंध में ऐसी बातें कही जा रही थीं, तब क्या मीटिंग में मौजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ये कहा कि ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए?’

स्पाइसजेट ने रविवार से तिरुपति और दिल्ली के बीच एक नई सेवा की शुरू

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने जारी किए नए दिशानिर्देश

दिल्ली में चल रही बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -