शिवसेना द्वारा आलोचना की जाने से BJP नाराज
शिवसेना द्वारा आलोचना की जाने से BJP नाराज
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने को लेकर भाजपा ने अपनी आपत्ती ली है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिवसेना भाजपा का एक पुराना सहयोगी संगठन है। शिवसेना और भाजपा 1984 से ही राजनीति के क्षेत्र में एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं और दोनों ही दल गठबंधन में भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के ही समय से वे इस गठबंधन के गवाह हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि शिवसेना और भाजपा का नाता काफी मजबूत है।

मगर शिवसेना के कुछ नेता भाजपा की सफलता को सहजता से ले नहीं पा रहे हैं। जावडेकर ने कहा कि उनका मानना है कि गठबंधन में शामिल रहने के ही साथ सरकार की आलोचना करना दोनों एकसाथ नहीं चल सकते हैं। शिवसेना ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रहार किया है।

शिवसेना ने कई बार सरकार को लेकर संपादकीय में लिखा और पाकिस्तान से भारत के रिश्ते, महंगाई, किसान आत्महत्या आदि पर सरकार की आलोचना की। असम की जीत को लेकर भी शिवसेना ने सरकार पर तंज कसा। मगर यह ठीक नहीं है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -