गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना पर भाजपा का हमला, कहा - बालासाहेब की सेना बनी 'सोनिया सेना'
गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना पर भाजपा का हमला, कहा - बालासाहेब की सेना बनी 'सोनिया सेना'
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासत को लेकर चल रहा घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भाजपा और शिवसेना के गठबंधन टूटने के बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा है कि बालासाहेब ठाकरे की शिव सेना अब 'सोनिया सेना' बन गई है.

इसके साथ ही भाजपा ने यह भी कहा है कि शिवसेना का हाल कर्नाटक के कुमारस्वामी की सरकार का जैसा होगा. नई दिल्ली से सांसद और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'शिवसेना का क्रमिक विकास, बाला साहेब की सेना से सोनिया सेना तक'. वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी में सरकार के गठन को लेकर मंथन चल रहा है.

आपको बता दें कि आज एनसीपी को रात 8 बजे तक गवर्नर से मिलकर सरकार के गठन का दावा पेश करना है. किन्तु अभी तक कांग्रेस पार्टी ने अपना रुख एनसीपी को स्पष्ट नहीं किया है. कभी कांग्रेस पार्टी यह कहती रही कि राज्य नेतृत्व इस पर फैसला लेगा, तो कभी कांग्रेस नेता कहते हैं कि गेंद पार्टी आलाकमान के पाले में है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के 44 MLA हैं और उनमें से 40 विधायक जयपुर में ठहरे हुए है.

कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर कल फैसला देगी सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र: कांग्रेस ने गठबंधन सरकार के लिए रखी तीन शर्त, क्या शिवसेना मानेगी यह बात ?

शरद पवार से मिलने मुंबई जाएंगे कांग्रेस के ये तीन दिग्गज, सरकार के गठन पर फैसला संभव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -