कोरोना काल के बीच BJP विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने CM से किया ये निवेदन
कोरोना काल के बीच BJP विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने CM से किया ये निवेदन
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पाँव फैला रहा है। ऐसे में बिगड़ती हुई स्थिति ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इसी के साथ दूसरी तरफ संकटकाल के बीच सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। अब हाल ही में भाजपा के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्वेच्छा अनुदान राशि की राशि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया है कि स्वेच्छा अनुदान राशि की राशि को बढ़ाया जाए।

अपने ट्वीट में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने लिखा है, 'मुख्यमंत्री शिवराज जी ग़रीब मरीजों के हित में विधायक स्वेच्छा अनुदान की राशि कोविड भर्ती मरीजों की सीटी स्कैन,रेमदेसीविर इंजेक्शन के लिए अनुशंसित करने का संशोधन करें,हमें प्राप्त 1 करोड़ 85 लाख में से 1 करोड़ रुपए इस निमित्त अनुशंसित करने की अनुमति प्रदान करें। यदि हम 50 हजार रुपए रोज भी गरीब मरीजों को अनुशंसित करेंगे तो आने वाले 6 माह तक 1 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हो सकती है। हम भर्ती मरीज का पर्चा, सीटी स्कैन और रेमडेसीविर का बिल देख कर ही अनुशंसित करेंगे।'

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस विधायकों द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि कलेक्टर को दिए जाने पर कहा कि, 'सरकार इतनी लचर और कमजोर नही की ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था ना कर सके। कांग्रेस अगर दस लाख रुपए दे रही है तो यह नाटक नौटंकी के अलावा कुछ नही है।'

यहां पर 24 घंटे हो रहे अंतिम संस्कार, ओवरटाइम कर रहे श्मशान घाट के सेवादार

असम में कोरोना का तांडव, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

पंजाब में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटों में मिले 4343 नए मरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -