भाजपा  विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
भाजपा विधायक ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
Share:

भोपाल : एमपी में कल होने वाले विधानसभा के दो चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जोर आजमाईश जारी है. इस बीच खबर मिली है कि मध्यप्रदेश में अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शैलेंद्र जैन खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है .

उल्लेखनीय है कि कल 24 फरवरी को यहां मतदान होना है. भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ राज्य पुलिस ने मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की मॉडल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि चुनाव नियमों के अनुसार मतदान के 24 घंटे पहले बाहरी व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर जाना चाहिए.

बता दें कि इस बारे में एसपी तिलक सिंह ने प्रेस को बताया कि हमें जानकारी मिली कि मुंगावली में मंदिर के पास भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन को देखा गया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी कार जब्त कर ली, उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, और उन्हें मुंगावली सीमा से बाहर जाने के लिए भी कहा गया है .विधायक जैन के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

यह भी देखें

एमपी उप चुनाव : प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत

रोचक मोड़ पर पहुंचे एमपी के उप चुनाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -