भाजपा विधायक का दावा, कहा- राजस्थान में भी होगी कांग्रेस विधायकों की उठापटक
भाजपा विधायक का दावा, कहा- राजस्थान में भी होगी कांग्रेस विधायकों की उठापटक
Share:

जयपुर: कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान में भी कांग्रेस विधायकों के उठापटक की तरफ इशारा किया है. वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस को लेकर दिए गए अपने बयान में कहा है कि 'राजस्थान में भी कांग्रेस विधायकों में होगी उठापटक. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राजस्थान में कांग्रेस नेता अपने आप को असुरक्षित पा रहे हैं.'

इसके साथ ही भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस विधायकों में अफरा तफरी मची हुई है और इससे भाजपा का इससे कांग्रेसीकरण नहीं होगा बल्कि कांग्रेस का भाजपाईकरण होने वाला है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले ही पूरी पार्टी दो धड़ों में बटी हुई थी. हालांकि, चुनाव जीतने के बाद हाईकमान द्वारा दो पक्षों की दूरी को कम करने की पूरा प्रयास किया गया. 

किन्तु सभी प्रयासों के बाद ऐसा लगा नहीं कि पार्टी में गुटबाजी समाप्त हो गई है. इस गुट में एक गुट सीएम अशोक गहलोत का था तो दूसरा डिप्टी सीएम सचिन पायलट का था. इसके साथ ही सीएम और डिप्टी सीएम परोक्ष रूप से आमने-सामने आ गए थे. किन्तु अब हालात और अधिक बिगड़ रहे हैं. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की जीत के साथ ही ऐसा माना जा रहा था कि सचिन पायलट सीएम बनेंगे. हालांकि, अशोक गहलोत भी इसके प्रबल दावेदार थे क्योंकि वे पहले भी सीएम रह चुके थे.

बैंक मानहानि मामला: नहीं थम रही राहुल गाँधी की मुश्किलें, आज अहमदाबाद अदालत में होंगे पेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी सतर्क, ममता ने अपने विधायकों को दिए 6 गुरुमंत्र,

झारखण्ड विधानसभा चुनाव की तैयारी में झामुमो, हेमंत सोरेन के घर बुलाई बैठक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -