आज उज्जैन पहुँचे CM शिवराज, भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में लेंगे भाग
आज उज्जैन पहुँचे CM शिवराज, भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में लेंगे भाग
Share:

उज्जैन: महाकाल की नगरी "उज्जैन" में बीते कल यानि 12 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण में शुरू हुआ है। ऐसे में पहले दिन सीएम शिवराज, अध्यक्ष वीडी शर्मा, सिंधिया का संबोधन हुआ। आप सभी को हम यह भी बता दें कि पहले दिन प्रशिक्षण में कुल 4 सत्र आयोजित किए गई थे। इसमें बीजेपी की रीति-नीति, विधायकों के दायित्व और जनता के बीच उनके व्यवहार विषय पर चर्चा की गई। अब आज उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है। ऐसे में हम आपको यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन है। ऐसे में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए सुबह उज्जैन पहुँच चुके हैं।

खबरों के अनुसार कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरा मुख्यमंत्री के आने के बाद बंगाल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे हैं। अब आज यानि दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर में कैलाश विजयवर्गीय व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हो चुके हैं। आप तो जानते ही होंगे बीते दिनों ही उज्जैन भाजपा के अभ्यास वर्ग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'पूरे देश में विकास और जनकल्याण का प्रकाश फैला रही है हमारे जैसे कार्यकर्ता है लालटेन के कांच और लालटेन से प्रकाश आता रहे लेकिन कभी-कभी कांच से धूल जम जाती है और प्रकाश बाहर नहीं आता है इसलिए आवश्यक है की धूल साफ करने के लिए इस तरह के अभ्यास वर्ग कार्यक्रम होते हैं।'

वहीं जब कार्यक्रम के प्रथम दिन की समाप्ति हुई तो उसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्रियों ने कहा था, 'आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहा, जिस तरीके से आज वक्ताओं ने उन्हें व्यक्तित्व विकास, बीजेपी की रीति-नीति और जनता के बीच किस तरह के व्यवहार करना है को बताया, उससे वे काफी खुश है।'

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ा घोटाला, तहसीलदार- सीईओ पर FIR दर्ज

एयरपोर्ट पर ही रश्मि देसाई ने मनाया अपना जन्मदिन, वीडियो वायरल

प्रियंका गांधी का हमला, कहा- किसानों के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए धड़कता है पीएम मोदी का दिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -