बकरीद पर कुर्बानी को लेकर बोला यह बीजेपी विधायक- 'अपने बच्चों की कुर्बानी दो...'
बकरीद पर कुर्बानी को लेकर बोला यह बीजेपी विधायक- 'अपने बच्चों की कुर्बानी दो...'
Share:

बकरीद आने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में हाल ही में गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर विवादित बयान दे डाला है. हाल ही में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि 'कोरोना को देखते हुए कुर्बानी ना दें, कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें.' इसके अलावा उन्होंने कुर्बानी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में भी कहा है. जी दरअसल बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाल ही में कहा कि 'जिस तरह सनातन धर्म में पहले बलि दी जाती थी, अब नारियल फोड़कर उसकी जगह बलि की पूर्ति की जाती है, बकरे को नहीं काटा जाता है.'

आप जानते ही होंगे कि देश में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती हुई चली जा रही है. इस समय कई मामले ऐसा भी सामने आए हैं जिनमे लक्षण नजर ही नहीं आए हैं. वहीँ कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को टालने के बारे में कह रही है. अब बात करें बकरीद और दूसरे पर्वों की तो सभी से इन पर्वों को घर में मनाने की अपील की गई है. वहीँ कई ऐसे लोग हैं जो सामूहिक नमाज और कुर्बानी पर अड़े हैं.

इन्ही के लिए विधयाकों के कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. बीते दिनों ही संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि 'कोई उनके नमाज पढ़ने पर पाबंदी नहीं लगा सकता. ये मुसलमानों का बड़ा त्यौहार है. इस दिन मुसलमान बाजारों में जाकर जानवर खरीद कर लाते रहे है, लेकिन अब जानवरो के बाजार ही नहीं लग रहे है. ऐसे में त्यौहार कैसे हो सकता है. पाबंदी लगाना ठीक नहीं है.'

तेलंगाना में हुए 11 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले, जानिए किसकी कहाँ हुई है पोस्टिंग

सोमु वीर राजू को मिला आंध्र प्रदेश बीजेपी के नये अध्यक्ष का पद

आंध्र प्रदेश में हो रही है सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग, पैरामीटर है मुख्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -