रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हाल ही में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी। 2 दिसंबर को नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिर्याभूमि गांव से पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता सुखलु फर्सा और नैमेड थाना क्षेत्र के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण किया था। अब दोनों की हत्या कर दी गई है।
सुखलु फर्सा के शव के पास से नक्सलियों ने एक नोट छोड़ा, जिसमें बताया गया कि उन्हें बार-बार बीजेपी से दूरी बनाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना। नक्सलियों ने कहा कि सुखलु फर्सा को पहले तीन बार चेतावनी दी गई, लेकिन जब उन्होंने आदेश नहीं माना, तो उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना के जरिए नक्सलियों ने बीजेपी के अन्य नेताओं को भी चेतावनी दी है कि अगर वे पार्टी से दूरी नहीं बनाएंगे, तो उन्हें भी इसी तरह निशाना बनाया जाएगा।
अपहरण के बाद सुखलु फर्सा की बेटी यामिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील की थी और अपने पिता की रिहाई की गुहार लगाई थी। हालांकि, नक्सलियों ने उनकी अपील को अनदेखा कर दिया। बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवरना ने घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई है। घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग बढ़ रही है।