नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी की बैठक में हंगामा हो गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश की पिटाई कर दी गई। दरअसल राकेश पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाए थे कि वे आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर एमसीडी की बैठक में आ गए।
जिसके बाद इस मामले में हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी के पार्षद ने भाजपा के पार्षदों में नीरज गुप्ता आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश जब एमसीडी की बैठक में पहुंचे तो उन्होंने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी थी।
उनके टोपी पहनने पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ती ली। ऐसे में राकेश का विरोध किया गया। कुछ ही देर में भाजपा के पार्षद उनसे हाथापाई करने लगे और उन्हें पीट दिया। ऐसे में उन्होंने बाद में अपना विरोध दर्ज करवाया।