पैगम्बर विवाद: इस्लामी मुल्कों को सुब्रमण्यम स्वामी का मुंहतोड़ जवाब, बोले- उस समय कहाँ गए थे जब...
पैगम्बर विवाद: इस्लामी मुल्कों को सुब्रमण्यम स्वामी का मुंहतोड़ जवाब, बोले- उस समय कहाँ गए थे जब...
Share:

नई दिल्ली: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान को लेकर कई इस्लामी मुल्कों ने अपनी नाराजगी जताई है, जिसके बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में सवाल करते हुए कहा कि 'संकट मोचन मंदिर में हुए ब्लास्ट, जिसमें 14 पुजारियों की जान गई थी, उसके लिए क्या मुस्लिम देशों ने निंदा की थी?'

स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मुस्लिम मुल्कों को पता होना चाहिए कि मुस्लिम चरमपंथियों ने 8 मार्च 2006 को संकट मोचन मंदिर को उड़ाने के लिए बम लगाए थे। जिसमें कम से कम 14 पुजारियों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा भक्त घायल हुए थे। क्या इन मुस्लिम देशों ने इसकी निंदा की थी? न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसकी पूरी रिपोर्ट छापी थी।' बता दें कि 9 मार्च 2006 को न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, 'मंगलवार(7 मार्च 2006) की शाम वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और पास के रेलवे स्टेशन में धमाका हुआ। जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा जख्मी हो गए। एक प्रेशर कुकर के भीतर विस्फोटक भरकर कई जगह बैग में छोड़ दिया गया था।' NYT की रिपोर्ट में लिखा गया था कि, 'संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में बम लगाया गया, क्योंकि शाम के वक़्त प्रार्थना के लिए हजारों भक्त जमा हुए थे।'

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 5 अप्रैल 2006 को प्रयागराज के फूलपुर गांव से सिर्फ एक आरोपी वलीउल्लाह को अरेस्ट किया था। उस पर संकट मोचन मंदिर में हुए ब्लास्ट की साजिश रचने और आतंकी संगठन हूजी को पनाह देने का इल्जाम था। इसके साथ ही उसके पास से एके-47 और RDX बरामद हुआ था। बता दें कि इस मामले के दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।

सत्येंद्र जैन के 'सुस्त लेखन' से ED परेशान, कोर्ट में कहा- 2 घंटे में लिखते हैं एक पेज

'बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि है भारत..', पीएम मोदी ने बताए 5 कारण

चचा शिवपाल यादव ने किया बड़ा चुनावी ऐलान, भतीजे अखिलेश की टेंशन बढ़ी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -