प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता- शत्रुघ्न सिन्हा
प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता- शत्रुघ्न सिन्हा
Share:

कर्नाटक चुनावों को मद्देनजर रखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने पुरजोर प्रचार किया है. बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. लेकिन अब बीजेपी के बगावती नेता शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अपनी पार्टी के खिलाफ अक्सर विरोधाभासी बातें करने वाले सिन्हा ने कहा है कि कोई प्रधानमंत्री बनने से बुद्धिमान नहीं बना पाता. उन्होंने ट्वीट के जरिए कर्नाटक चुनाव में बीजेपी द्वारा किये गए चुनाव प्रचार पर सवाल उठाएं है. बता दें कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध चुके है. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी को घेरने की कोशिश की.

सिन्हा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'श्रीमान, आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी. मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर कर्नाटक में नहीं बुलाया गया. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश फिर गुजरात में भी प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया. वजह हम सबको पता है.'

शत्रुघ्न सिन्हा का दूसरा ट्वीट

'मैं एक पुराने दोस्त, शुभचिंतक और पार्टी का समर्थक होने के नाते सुझाव देता हूं. मैं हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए. हमें पर्सनल नहीं होना चाहिए. मर्यादा बनाए रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए। पीएम की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए.'

शत्रुघ्न ने अपने तीसरे ट्विट में लिखा, '15 तारीख को रिजल्ट आ जाएगा. कुछ भी हो सकता है. जरूरी नहीं जो प्रधानमंत्री हो, वो बुद्धिमान भी हो. पीएम बनने के लिए बहुमत की जरूरत होती है.' 

शिवसेना ने भाजपा पर लगाया EVM में हेराफेरी का आरोप

ईवीएम में हेराफेरी कर रही है भाजपा - शिव सेना

150 सैनिकों को गिरफ्तार किया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -