लगातार कर्ज लेने पर घिरी कमलनाथ सरकार, भाजपा नेता राकेश सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
लगातार कर्ज लेने पर घिरी कमलनाथ सरकार, भाजपा नेता राकेश सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
Share:

जबलपुर: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा निरंतर कर्ज लेने पर भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान प्रकाश में आया है. राकेश सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार कर्ज का सदुपयोग नही कर पा रही है. जबकि, कर्ज लेकर भाजपा ने राज्य का विकास किया था. इसके उलट कमलनाथ सरकार ऐसा नही कर पा रही है.

राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार के केंद्र द्वारा कम राशि दिए जाने के इल्जाम पर भी तंज कसते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ बताएं कि क्या केंद्र के भरोसे लोगों से वादे किए थे. उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि प्रदेश के भीतर किसी भी वर्ग से किया हुआ वादा राज्य सरकार निभा नही पाई है. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो सो रहा था.

भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य के मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के सभी मंत्री पढ़-लिखकर बोलें. बगैर ज्ञान के सब अधूरा होता है. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री कहते हैं कि CRF फंड से पैसा वक़्त पर नही मिलता है. जबकि, वास्तविकता यह है कि CRF फंड से पैसा देने के बाद भी राज्य सरकार ने सूबे के सबसे बड़े फ्लाईओवर को अभी तक नही बनाया है.

उत्तर प्रदेश: भाजपा विधायक किशन लाल राजपूत ने पुलिस कांस्टेबल को पीटा, केस दर्ज

बांग्लादेश सरकार का फरमान, भारत से सटे 1 KM के दायरे में मोबाइल नेटवर्क ठप्प

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- धर्म के आधार पर नागरिकता देना चाहती है भाजपा, मुसलामानों को....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -