हैदराबाद: देश के मुसलमानों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा के दिग्गज नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग केवल अपनी रोजी-रोटी के लिए इस तरह के अनावश्यक बयान देते रहते हैं।
इस दौरान नकवी ने कहा है कि मोदी सरकार के पास 130 करोड़ लोगों का विश्वास है और सभी जानते हैं कि वे मोदीजी की अगुवाई में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि देश के मुस्लिमों को भाजपा के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए। ओवैसी ने कहा है कि, 'मुसलमान देश के हिस्सेदार हैं किराएदार नहीं। उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान से मिला है। अगर मोदी मंदिर जा सकते हैं तो मुसलमान भी मस्जिद जा सकता है।'
इस दौरान ओवैसी ने यह भी कहा कि, 'अगर कोई यह समझता है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 लोकसभा सीटें जीत कर हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो यह नहीं हो पाएगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं, संविधान के नियमों का हवाला देकर कि ओवैसी आपसे लड़ाई लड़ेगा, मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा। हिंदुस्तान को आबाद रखना है और हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।'
सर्वसम्मति से सूर्या नारायण पैट्रो चुने गए ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष
अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद मुझे मिल रही धमकियाँ, काफी खुश हैं भक्त - हार्दिक पटेल
कांग्रेस की डूबती नैया को फिर ऊपर लाने के लिए सोनिया ने कसी कमर, बैठक में कही ये बड़ी बात