भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, तनावपूर्ण हुआ माहौल
भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, तनावपूर्ण हुआ माहौल
Share:

पटना : आज सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात कदमकुआं थाना अंतर्गत सालिमपुर अहरा रोड नंबर 3 पर हुई. आज विधानसभा में ये मामला उठाया और काफी हंगामा भी हुआ जिसके चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई. वहीं हत्या से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अविनाश भाजपा के मंडल महासचिव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े थे.

आज सुबह भाजपा नेता अविनाश उर्फ नागा की बीच सड़क पर गोलियों से भून कर उस समय हत्या कर दी गई जब वो अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे. अविनाश पैदल ही थे तभी सालिमपुर अहरा के दुर्गा मंदिर के पास घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही अविनाश की मौत हो गई.

अविनाश के घर मिलने पहुचे कई बड़े नेता

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय समेत कई वरिष्ठ नेता अविनाश के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद ये सभी नेता सड़क जाम में शामिल हुए.

CCTV में कैद हुए हत्यारे

पुलिस ने बताया कि हत्यारे CCTV में कैद हो गए हैं.और हमने इस आधार पर उनकी तलाश भी शुरू कर दी है.

विरोध में लगाया जाम

हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और कदमकुंआ के नागरिकों ने सुबह में ही सड़क पर जाम लगा दिया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -