यूपी चुनाव के लिए भाजपा का थीम सॉन्ग जारी, दिखाया योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
यूपी चुनाव के लिए भाजपा का थीम सॉन्ग जारी, दिखाया योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूरब से पश्चिम तक, 'नई हवा है, नई सपा है' के चुनावी गीत पर अखिलेश यादव का रथ राज्यभर में घूमा था. अब इसी हवा और नई सपा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी गीत के जरिए प्रहार किया है. यूपी के चुनावी दंगल में भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है. इस गाने के बोल सुनकर भगवा दल की पूरी चुनावी रणनीति समझ में आ जाती है. 

इस थीम सॉन्ग को लॉन्च करने के बाद, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपने पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पढ़कर सुनाया. सीएम  योगी ने कहा कि, 'सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' को भाजपा अपना मूलमंत्र मानकर चलती है. उन्होंने दावा किया कि ईमानदार सोच और दमदार काम का जोर है, तभी तो 'गली-गली यूपी मांगे बीजेपी' का शोर है.  भाजपा द्वारा लॉन्च किए गए थीम सॉन्ग के शुरुआती बोल कुछ इस प्रकार हैं- 

"यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, फिर से बीजेपी
जनता कस के कमर तैयार, फिर से बीजेपी
सोच जिनकी है ईमानदार, फिर से बीजेपी
काम करती रही जो दमदार, फिर से बीजेपी"

भाजपा के थीम सॉन्ग में पूरी कोशिश की गई है कि योगी सरकार में हुए हर एक काम का जिक्र किया जाए. फिर चाहे वह अपराधियों पर की गई कार्रवाइयां हों या फिर महिलाओं के प्रति सरकार द्वारा किए गए कार्य हों. इस गीत में किसानों का भी ज़िक्र किया गया है. गीत की एक पंक्ति में कहा गया है 'किसान बहुत खुशहाल हुआ है, राशन-पानी घर-घर पहुंचा है'. वहीं, इस गाने में यूपी के विकास कार्यों का ज़िक्र भी है, 'गांव-गांव रौशनी घनी है, सड़क बहुत ही कड़क बनी है'.

कांग्रेस ने जितिन प्रसाद को भाजपा में जाने से क्यों नहीं रोका ?

कमल हासन ने तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

एंट्रिक्स-देवास डील पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला, कांग्रेस पर क्यों लगे फर्जीवाड़े के आरोप ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -