नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 'Surender Modi' वाले ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश जन संवाद वर्चुअल रैली के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही 'Surender Modi' हैं, यानी वो नरों के ही नेता नहीं अब सुरों (देवताओं) के भी नेता (सुरेंद्र) हैं. अब तो भगवान भी कांग्रेस के साथ नहीं है. कांग्रेस को भगवान की भाषा समझनी चाहिए.
नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जवानों का मनोबल तोड़ने के लिए दिन-रात काम में लगी हुई है. हम तो कांग्रेस से नहीं पूछ रहे कि यूपीए के वक़्त में चीन ने कितनी हमारी जमीन ले ली. हम ये भी नहीं पूछ रहे कि आपके कायकाल में सीमा में कितनी किमी सड़कें बनीं. उन्होंने कहा कि 2014-19 तक बॉर्डर क्षेत्र में लगभग 98 फीसद सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं. मैं देश को आश्वासन देते हुए साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की भूमि और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत हैं.
आपको बता दें कि रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा था कि, 'नरेंद्र मोदी असल में 'Surender Modi' हैं'. राहुल ने जापान टाइम्स के एक लेख को ट्विटर पर शेयर करते हुए ये बात कही. जापान टाइम्स में भारत की वर्तमान नीति को चीन की तुष्टीकरण वाला बताया गया है. जेपी नड्डा कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को साफ़ शब्दों में कहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास का खाका तैयार है, आप अपने रोडमैप की चिंता करो, वो रोज़ नीचे जा रहे हैं. आपको विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं पता तो, हम से विपक्ष में रहने की कोचिंग ले लो. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष ने सियासत के अलावा कुछ नहीं किया.
इस्लामिक स्टेट का सफाया नजदीक, तीन शिवर सैन्य कार्यवाही में ढेर
किम जोंग उन की बहन ने राष्ट्रपति को कहा पागल, जाने क्या है मामला
भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते है ट्रंप, वीजा प्रतिबंध के मिल रहे संकेत