नई दिल्ली: सियासत और क्रिकेट की पिच में जमीन आसमान का अंतर होने के बाद भी, बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी कहलाने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पॉलिटिक्स के क्षेत्र की हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चुनावी बिसात पर उतरने के साथ ही विवादों में घिरे गंभीर ने कहा है कि, ‘राजनीति में जज्बात, सही इरादा और साफ दिल चाहिए होता है, जो मेरे पास है.’
क्रिकेट से सियासत में आए गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार हैं. गंभीर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही विरोधी पार्टी के आरोपों का सामना कर रहे हैं. पहले उनका नामांकन अंतिम दिन कुछ घंटे के लिए रोक दिया गया . उसके बाद दो वोटर आईडी होने और इजाजत के बगैर चुनावी रैली के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई .
आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस के दिग्गज अरविंदर सिंह लवली से मुकाबला कर रहे गंभीर ने स्वीकार किया है कि राजनीति में चुनौतियां कुछ अलग हैं, लेकिन वे इनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि ‘यह मेरे लिए नया है और मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं इस बारे में क्या कहूं . जब लोगों के पास अपने क्षेत्र को देने के लिए कुछ भी नहीं होता तो वे आपके खिलाफ बोलने लगते हैं .’
खबरें और भी:-
सनी देओल ने दिया अपना पहला राजनितिक भाषण, कहा ये ढाई किलो का हाथ जब ...
वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर देगा सेना का ये बर्खास्त जवान, सपा ने दिया टिकट
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता है अतीक अहमद, अदालत ने दिया झटका