नीतीश की मदरसा नीति के सपोर्ट में आई BJP, किया ये ऐलान

नीतीश की मदरसा नीति के सपोर्ट में आई BJP, किया ये ऐलान
Share:

पटना: बिहार में नीतीश कुमार अगुवाई वाली सरकार ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 मदरसे बनवाने की घोषणा की है. बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनवाने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि ये फैसला बिहार प्रदेश मदरसा शिक्षा योजना का हिस्सा है. इस योजना का उद्देश्य मदरसा शिक्षा प्रणाली तथा बुनियादी ढांचे में सुधार है. नीतीश सरकार में सम्मिलित भाजपा भी इस मदरसा नीति के समर्थन में आ गई है.

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि ये सरकार की नीति है. मोदीजी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि वक्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं एवं बच्चों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसा अब तक होता नहीं था तथा नीतीश कुमार जो फैसले लिए होंगे, वह मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा. नित्यानंद राय ने वक्फ बिल का भी जिक्र किया तथा कहा कि अभी तो इसे विचार और सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है. मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है.

जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस फैसले को अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में कोशिश बताया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अतिरिक्त सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे. अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. अशोक चौधरी ने इसे अच्छा फैसला बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा के हिसाब से उनको फायदा होगा. जमा खान ने वक्फ की जमीनों पर 21 नए मदरसे बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज की राजनीति करने वाले लोग केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समाज का विकास हुआ है. नए मदरसों में नए सिरे से अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी. 

1947 के बाद बनी ये फ़िल्में जीत लेगी आपका दिल

हुड़दंगियों के आतंक के बाद अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतरे हिन्दू

विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने मचाई धूम, तीसरे हफ्ते में भी बरकरार है रफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -