भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए गठित किए प्रभारी
भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए गठित किए प्रभारी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव वर्ष 2017 की तैयारी के लिए भाजपा, सपा, जेडीयू, कांग्रेस, बसपा सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को लेकर अपने प्रभारी तैयार कर लिए हैं. ये प्रभारी जहां जिला स्तर पर चुनाव प्रचार का कार्य देखेंगे, वहीं बूथ लेवल पर मतदाताओं की मतदान में होने वाली मदद भी करेंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपना एक दल तैयार कर लिया है, जिसमें भाजपा द्वारा जिला प्रभारियों के ही साथ 2017 के चुनाव पर रणनीति तैयार करने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश में अपना प्रभुत्व जमाने का प्रयास भी किया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण कहा जा रहा है. दरअसल इससे वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भी भाजपा के लिए आसान होगा.

जिला प्रभारियों के तौर पर दुर्गा राय, संतकबीरनगर- नरेंद्र मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर- चिरंजीव, गोरखपुर- सहजानंद राय, कुशीनगर- संतराज यादव, अन्य क्षेत्रों में रमेश सिंह, देवेंद्र यादव, अशोक सिंह, देवेंद्र सिंह, रजनीकांतमणि त्रिपाठी, उदयभान सिंह आदि को नियुक्त किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -