भारतीय फिल्म पार्श्व गायिका मौली दवे एक अभिनेत्री और शो प्रस्तोता हैं. वह छोटे पर्दे के प्रसिद्ध सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो सारेगामापा 2007 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. मौली दवे का जन्म 3 जून 1987 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ था. लेकिन उनका परिवार होस्टन टेक्सास में शिफ्ट हो गया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी जानकारी आपको बताने जा रहे है.
कन्फर्म : इस तरह का ख़ास रोल अदा नहीं करेंग सोनू सूद
अहमदाबाद से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सम्पन्न की. उन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई टेक्सास यूनिवर्सिटी से पूरी की है. जिसके बाद १९ वर्ष की आयु में मौली गायकी और अभिनय में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गयी. २००८ में उन्होंने ज़ी टीवी पर एक पारिवारिक शो "रॉक एन रोल फॅमिली" की मेजबानी की, व ज़ूम टीवी की एक टेली मूवी "एक अनहोनी" में भी काम किया. उन्होंने "फियर फैक्टर" में भी भाग लिया था.
सलमान को पसंद नहीं कैटरीना के साथ डिनर, क्योंकि वे...'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौली ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पारंगत शिक्षा ग्रहण की है. जब भारत के प्रसिद्ध सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो के ऑडिसन विदेशो में भी हुए तो मौली ने इस शो में यूएस को रिप्रेजेंट किया. उसके बाद उन्होंने शो में 'माया माया' गाना जिससे वह रातों रात स्टार बन गयी. इतना ही नहीं शो के मेंटर बप्पी लहरी ने उन्हें इंडियन शकीरा का ख़िताब भी दे दिया था. हालांकि वह इस शो की विजेता नहीं बन सकी और जल्द ही फाइनलिस्ट की दौड़ से बाहर हो गयी. फिर भी उनकी मेहनत के लिए सराहना हासिल हुई थी.
लक्ष्मी बॉम्ब के लिए वापस आए 'राघव लॉरेंस', अक्षय कुमार को कहा-धन्यवाद
Ananya Panday ने बताया, कार्तिक आर्यन के साथ कैसा है रिश्ता ?
रिलीज से पहले हिट सलमान की 'भारत', नेपाली फैन क्लब ने बुक किया पूरा शो