कल दिल्ली में होगा 'CDS बिपिन रावत' का अंतिम संस्कार, सैन्य अस्पताल से सामने आया ये वीडियो
कल दिल्ली में होगा 'CDS बिपिन रावत' का अंतिम संस्कार, सैन्य अस्पताल से सामने आया ये वीडियो
Share:

तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते बुधवार को एक बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा (Helicopter Crash) हो गया। इस दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का देहांत हो गया। सिर्फ वही नहीं बल्कि उनके साथ इस हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का वेलिंगटन में सेना के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। 

आप सभी को बता दें कि इस समय सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को पूरा देश याद कर रहा है, लेकिन हादसे में जान गंवाने वाले अन्य जवानों को हमे नहीं भूलना चाहिए (Army Helicopter Crash)। आप सभी को बता दें कि तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में जिन 13 लोगों का देहांत हुआ, इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे।

वही दिवंगत जनरल विपिन रावत का अंतिम संस्कार कल मतलब शुक्रवार को दिल्ली के छावनी क्षेत्र में होगा. कल ही उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शनों की तैयारी की गई है, जिसके पश्चात् सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. उनके नजदीकियों तथा रिश्तेदारों को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही हैं. इस बीच देशभर में जनरल को श्रद्धांजलि का दौर चल रहा है. वही इस बीच ये वीडियो सामने आया जिसमे तमिलनाडु में सभी शहीद हुए जवानों को सम्मान दिया जा रहा है

नरेंद्र मोदी ने ओलाफ स्कोल्ज़ को जर्मनी के चांसलर चुने जाने पर बधाई दी

'CDS बिपिन रावत' के निधन से बॉलीवुड में पसरा मातम, इन स्टार्स ने जताया दुःख

अधूरा रह गया 'CDS बिपिन रावत' का एक सपना, जो अब नहीं हो सकेगा पूरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -