भारत के इस मशहूर सरकारी वकील पर बायोपिक बनाएंगे उमेश शुक्‍ला
भारत के इस मशहूर सरकारी वकील पर बायोपिक बनाएंगे उमेश शुक्‍ला
Share:

नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्‍टर उमेश शुक्‍ला भारत के अब सबसे मशहूर सरकारी वकील उज्‍ज्‍वल निकम पर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. इसमें उस शख्‍स की अनसुनी कहानी बताई जाएगी जिसने देश के सबसे विवादास्पद और कठिन केस लड़े हुए हैं. फिल्‍म को नैशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर भावेश मंडालिया और गौरव शुक्‍ला लिखेंगे. उज्‍ज्‍वल जिनसे क्रिमिनल्‍स खौफ खाते हैं, ने इस बारे में कहा, 'मुझे एक किताब लिखने या अपने जीवन पर एक फिल्म बनाने के लिए वर्षों से कहा जा रहा था. इसे लेकर मेरी कोई इच्‍छा नहीं थी क्‍योंकि मेरे पास अपने पीड़ितों के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मैं इस टैलंटेड टीम के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हो गया. मुझे विश्‍वास है कि वह एक ऐसी स्टोरी बताएंगे जो शायद लोगों को प्रेरित करेगी और उस चीज के साथ न्‍याय करेगी जिसके लिए हम लड़े.'

वहीं, उमेश शुक्‍ला ने कहा, 'हम ऐसी आकर्षक और प्रेरित करने वाले शख्‍स की जिंदगी पर फिल्‍म बनाने को लेकर रोमांचित हो रहे हैं. सभी हीरोज कैप्‍स नहीं पहनते हैं, कुछ काला कोट भी पहनते हैं और निकम सच्‍चे हीरो हैं. निकम भारत के अवेंजर हैं जो इंसाफ में विश्‍वास रखते हैं, न कि बदले में.' वहीं, उमेश शुक्‍ला ने कहा, 'हम ऐसी आकर्षक और प्रेरित करने वाले शख्‍स की जिंदगी पर फिल्‍म बनाने को लेकर रोमांचित हैं. सभी हीरोज कैप्‍स नहीं पहनते हैं, कुछ काला कोट पहनते हैं और निकम सच्‍चे हीरो हैं. निकम भारत के अवेंजर हैं जो इंसाफ में विश्‍वास रखते हैं, न कि बदले में.'

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले उमेश शुक्‍ला ने 'ओह माय गॉड' और 102 नॉट आउट जैसी फिल्‍मों का निर्देशन किया हुआ है. दोनों ही फिल्‍मों को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने काफी सरहाया था.

शिकारा फिल्म देख कश्मीरी पंडित महिला को आया गुस्सा, विधु विनोद चोपड़ा को लगाई फटकार

shikara box office : शिकारा ने की धीमी शुरुवात, जानिये क्या रहा कलेक्शन

malang box office : आदित्य-दिशा की फिल्म ने दिखाया कमाल, कमाए इतने करोड़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -