दिखेगी ऊंटों के साथ सैलानियों की मस्ती
दिखेगी ऊंटों के साथ सैलानियों की मस्ती
Share:

बीकानेर. शहर में 25वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 व 14 जनवरी को आयोजित होगा. इस उत्सव में  पहले दिन की शुरूआत 13 जनवरी को सुबह 8 बजे बीकानेर में ग्राम रायसर में पर्यटकों के लिए निशुल्क आयोजित कैमल सफारी और कैमल राइड से होगी. इसके बाद सुबह 11 बजे जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा जिसमें बैगपाइपर आर्मी बैंड एवं आरएसी बैंड द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी.

पर्यटन मुख्यालय ने ऊंट उत्सव के लिए 15 लाख रुपए मंजूर किए हैं. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अगले सप्ताह बीकानेर कलेक्टर के साथ विभाग की बैठक होगी. पर्यटन सीजन में यह ऊंट उत्सव सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. रेगिस्तान के जहाज ऊंट को समर्पित कैमल फेस्टिवल बीकानेर में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है. इसमें ऊंटों को खूबसूरती से सजाया जाता है.

उत्सव में सोवेनियर खरीदने एवं फोटोग्राफी के अनेक अवसर मिलते हैं.  इनके अलावा पर्यटकों को यहां राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अग्नि नृत्य एवं शानदार आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी. उत्सव के दूसरे दिन (14 जनवरी) की शुरूआत सुबह 9.30 बजे कोटगेट से बीकाजी की टेकरी तक हेरिटेज वाक के साथ होगी. इसे बाद दोपहर 12 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में पर्यटक रस्सा कस्सी, ग्रामीण कुश्ती, साफा बांधने (विदेशी पर्यटकों के लिए), ऊंटनी दुहने, ऊंट नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठा सकेंगे.

रद्द हो सकता है मैक्स अस्पताल का लाइसेंस

यूपी में रंगों की सियासत

बुर्का पहनकर लड़कियों ने सड़क पर किया डांस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -