रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बंद रहेगा बिहार, अन्य दलों ने भी किया समर्थन
रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बंद रहेगा बिहार, अन्य दलों ने भी किया समर्थन
Share:

पटना : बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरुद्ध आज सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद में महागठबंधन के घटक दल राष्ट्री जनता दल (राजद), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) और शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) ने अपना समर्थन प्रदान किया है. रैली के दौरान किए गए इस लाठीचार्ज में रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी चोटें आई थीं.

जंगल के अकेले राजा हैं पीएम मोदी, बाकी सब अपने-अपने इलाकों के नेता - देवेंद्र फडणवीस

बिहार के विभिन्न हिस्सों में बंद का प्रभाव भी दिखने लगा है. कई रेलवे स्टेशनों पर रालोसपा के कार्यकर्ता सुबह से ही ट्रेनों को रोकने लगे थे. पटना के चितकोहड़ा गोलंबर पर भी रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की. महागठबंधन के कार्यकर्ता बांस-बल्लों के साथ चक्का जाम कर रहे हैं. बक्सर जिले में विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने घंटो तक दो ट्रेनों को रोक दी. हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस को रोककर विरोध प्रदर्शित किया. रेलवे पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर दोनों ट्रेनों को रवाना किया है.

कोलकाता संग्राम: राहुल गाँधी ने किया समर्थन का ऐलान, कांग्रेस सांसद बोले ममता डाकुओं के साथ

उल्लेखनीय है कि रालोसपा द्वारा शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था. राजधानी पटना में किए गए इस मार्च के दौरान उस समय भगदड़ मच गई थी जब पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. पुलिस ने पहले कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था, लेकिन हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

खबरें और भी:-

शारदा चिटफंड घोटाला: कोलकाता कमिश्नर को बचाने के लिए धरने पर बैठी ममता, CBI नहीं कर पा रही जांच

CBI मामले को लेकर जेटली ने खड़गे पर किया प्रहार, कहा हर बार उन्होंने दर्ज कराई है आपत्ति

कमलनाथ के मंत्री का दावा, राहुल गाँधी ही करवाएंगे राम मंदिर निर्माण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -