दुकानों पर 'भगवा झंडा' देख पुलिस ने की कार्रवाई, लगाया साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप
दुकानों पर 'भगवा झंडा' देख पुलिस ने की कार्रवाई, लगाया साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप
Share:

रांची: झारखंड के बाद अब बिहार के नालंदा जिले में फल, सब्जी और किराने की दुकान पर भगवा ध्वज लगाने को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। यहाँ पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के दो सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्थानीय हिंदुओं से अनुरोध किया था कि वे अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ जैसे फल, सब्जी, राशन आदि हिंदुओं की दुकान से ही खरीदें।

इस मामले पर कार्रवाई बिहार शरीफ प्रखण्ड विकास अधिकारी राजीव रंजन की शिकायत पर की गई है। स्वराज्य की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने इस FIR की प्रतिलिपि ट्विटर पर साझा की है। इसके अनुसार, बजरंग दल नालंदा के सदस्य कुन्दन कुमार और धीरज कुमार के साथ ही 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर आईपीसी की धारा 147, 149, 188, 153 (A) और 295 (A) के तहत कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि इसी प्रकार झारखंड के जमशेदपुर में कुछ फल विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर ‘हिंदू फल की दुकान’ लिखे पोस्टर लगाकर फल बेचना शुरू किया था। इसके बाद ऐसे दुकानदारों पर सांप्रदायिकता फैलाने के इल्जाम में पुलिस ने कार्यवाही की। इन दुकानदारों के खिलाफ ‘हिंदू’ शब्द लिखने के लिए कार्रवाई की गई थी। हालाँकि सूबे के पूर्व सीएम रघुवर दास ने पीड़ित फल विक्रेताओं से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

वधावन बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने हिरासत में लिया

अक्षय तृतीया : आसानी से घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है सोना

क्या 14 लाख करोड़ के पैकेज से उभर पाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -