बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए तीन बम विस्फोट में दो लोगों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए तीन बम विस्फोट में दो लोगों की मौत
Share:

मुजफ्फरपुर : बिहार में आजकल अपराधियों का होंसला काफी बुलंद है. वहां प्रशासन की लाख कोशिशो के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर जघन्य वारदात को अंजाम दे रहे है. ऐसी ही एक घटना के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक-एक कर तीन बम विस्फोट किये. जिसमे एक बालक सहित दो लोगो की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. खबर के अनुसार ये घटना मड़वन प्रखंड के करजा थाना के गोतनिया चौक की है। सुबह अधिवक्ता मदन शर्मा घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे, वे चौक पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर बम विस्फोट से हमला कर दिया। इससे अधिवक्ता मदन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भागने के क्रम में अपराधियों की ओर से किये गए एक और बम विस्फोट में तीन वर्षीय बालक आशिक की भी मौत हो गई और एक साइकिल दुकानदार किशोरी ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गया है। 

इस दौरान इन अपराधियों ने क्षेत्र के लोगो को डराने के लिए पुनः तीसरा बम विस्फोट किया तथा वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वहां के स्थानीय लोगो ने घटना के विरोध में सड़क पर ही चक्काजाम कर दिया. जिससे क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. पुलिस ने अपनी जांच में बताया की इस घटना के आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. तथा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -