1000 करोड़ मांगने के बाद अब शराबबंदी पर मांझी ने उठाया सवाल
1000 करोड़ मांगने के बाद अब शराबबंदी पर मांझी ने उठाया सवाल
Share:

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (HAM) सुप्रीमो जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इन दिनों बयान देने में आगे हैं। उन्होंने पहले नीतीश कुमार से एक हजार करोड़ रुपए की डिमांड वाला बयान दिया था और अब उन्होंने शराबबंदी पर सवाल खड़े किये हैं। जीतनराम मांझी ने हाल ही में कहा है, 'कुछ लोगों को शराबबंजी में भी शराब पीने की छूट मिलनी चाहिए।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'गरीब आदमी दिन भर मजदूरी करने के बाद थकान मिटाने के लिए अगर थोड़ी सी शराब पी लेता हे तो उसे जेल भेज दिया जाता है जो सही नहीं है।'

इसी के साथ मांझी ने कहा, 'गरीब एक ग्लास दूध खरीद कर पीने में सक्षम नहीं है तो वह ढाई सौ मिली लीटर शराब लेकर अपनी थकावट दूर करता था। बिहार में आर्मी के लोगों को भी शराब पीने पर जेल भेज दिया जाता है जो सही नहीं है।' आगे जीतनराम मांझी ने यह भी कहा कि, 'बिहार में जो मौजूदा शराब बंदी कानून है, इससे राज्य को काफी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है। इससे बेहतर 1991 का पुराना कानून था। शराबबंदी की वजह से बिहार में होटल उद्योग पूरी तरीके से चौपट हो चुका है। टूरिज्म इंडस्ट्री का हाल बेहद बुरा है। अब गया जैसी जगह पर भी टूरिस्ट नहीं पहुंच रहे हैं। पहले यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते थे, अब वह कोलकाता चले जाते हैं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'पुराने कानून में भी शराब पीकर सार्वजनिक जगह पर बवाल या हंगामा करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान था। लेकिन इस शराबबंदी कानून के दायरे में केवल गरीब लोग आ रहे हैं। शराबबंदी कानून से एक तरफ तो राजस्व का भारी नुकशान हो रहा है, दूसरी तरफ अवैध शराब के कारोबार का नेटवर्क खड़ा हो गया है। सरकार को तत्काल शराबबंदी कानून की समीक्षा करनी चाहिए।' आप सभी को बता दें कि इससे पहले जीतनराम मांझी ने कहा था कि 'क्षेत्र की विकास के लिए उनके बेटे संतोष मांझी के मद में 1000 करोड़ रुपए दिए जाए। अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते है तो वो चमक (पलट) जाएंगे क्योंकि वह गठबंधन में हैं दल में नहीं।'

टीवी के इस मशहूर अभिनेता के घर आया नन्हा मेहमान

मौनी रॉय के साथ भीड़ में शख्स ने कर डाली ऐसी हरकत कि डर के मारे बुरा हुआ एक्ट्रेस का हाल

रोहिणी कोर्ट में क्रूड बम से ब्लास्ट, मिली IED और टिफिन जैसी चीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -