बिहार: मगध मेडिकल कॉलेज में भी हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, बीमारी से तड़प रहे मरीज
बिहार: मगध मेडिकल कॉलेज में भी हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, बीमारी से तड़प रहे मरीज
Share:

गया: देश भर में डॉक्टर्स, एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमिशन) बिल का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली से लेकर विभिन्न प्रदेशों में जूनियर डॉक्टर केंद्र सरकार के इस बिल का जबरदस्त तरीके से विरोध कर रहे हैं. बिहार में भी इस बिल के विरोध में सभी मुख्य अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिससे राज्य में मरीजों की हालत बिगड़ रही है. गया के मगध मेडिकल कॉलेज में भी जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल कर दिया है.

एनएमसी बिल का विरोध करते हुए गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है. इस कारण दूर दराज से यहां उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों को काफी समस्य हो रही है. सभी उपचार के लिए वहां बैठे हैं, किन्तु कोई काम नहीं किया जा रहा है. वहीं, मरीजों ने बताया कि 'सभी यहां सुबह 7 बजे से ही कॉउंटर पर कतार लगाए खड़े हुए हैं. किन्तु कोई सूचना नहीं दी गई है. अगर चिकित्सक हड़ताल पर हैं तो कम से कम एक पर्चा तो लगा दिया जाना चाहिए. बच्चों का स्वास्थ्य खराब है. ऐसे में हम क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा है.'

गया के डोभी से आई महिला मटिया देवी ने मीडिया में बताया की 'मेरा बच्चा बुखार के कारण बार-बार बेहोश हो रहा है और हम यहां इलाज के लिए आए हैं तो दिखाने के लिए कोई पर्चा नहीं काट रहा है. पूछने पर कह रहे हैं कि हड़ताल है हम लोग को बहुत समस्या हैं. बच्चा लेकर आते है और यहां आने पर मालूम होता है कि हड़ताल है अब कहा जाए, क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है. '

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर गिरती अर्थव्यव्स्था को लेकर निशाना

देश का दोपहिया वाहन उद्योग भी मंदी के गिरफ्त में

हाउसिंग सेक्टर में मंदी दूर करने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -