बिहार चुनाव: बनेगी NDA सरकार- शाहनवाज हुसैन
बिहार चुनाव: बनेगी NDA सरकार- शाहनवाज हुसैन
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है। आज यह तय हो जाएगा कि कौन बनेगा बिहार का CM। ऐसे में अगर बात करें एग्जिट पोल की तो इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन को अधिकता दिखाई दे रही है। वहीं भाजपा को अपने ऊपर पूरा भरोसा है और वह यह जानते हैं कि नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में आएंगे।

मतगणना से एक दिन पहले बीते सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह दावा कर दिया है ,कि' बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।' उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘बिहार में तीनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एक बात तय है कि जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर खासा उत्साह रहा और भारी संख्या में मतदाताओं ने राजग के पक्ष में मतदान किया है।’

वहीं उन्होंने एक्जिट पोल में जताए गए अनुमानों को खारिज करते हुए कहा 'नतीजे राजग के पक्ष में आएंगे। कल यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक यह तय हो जाएगा कि बिहार में भारी बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।' वैसे अब यह देखना होगा कि आखिर कौन होता है बिहार का CM।।।? वैसे इस दौरान उन्होंने साल 2015 के बिहार चुनाव के एक्जिट पोल का भी उल्लेख किया और कहा कि 'उस समय अधिकांश अनुमानों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया गया था जबकि उस वक्त जनता दल यूनाइटेड राजग का हिस्सा नहीं था।'

बिहार चुनाव: ताज अपने नाम करने के लिए चिराग की पार्टी ने शुरू किया यज्ञ और हवन

Uttar Pradesh By Poll Result: आज आएँगे 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे

MP ByPoll Result: शिवराज या कमलनाथ कौन जाएगा-कौन आएगा, आज होगा फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -