बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी ने डाला वोट, कहा- 'रिजल्‍ट आएगा तो पता चल जाएगा'
बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी ने डाला वोट, कहा- 'रिजल्‍ट आएगा तो पता चल जाएगा'
Share:

पटना: प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा में अपना वोट डाला है। जी हाँ और इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'बिहार के हालात खराब हैं। यह तब तक आगे नहीं बढ़ पाएगा जब तक नीतीश कुमार और लालू से मुक्ति नहीं मिलेगी।' जी दरअसल उन्होंने मतदान देने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'वह वही सोचकर मतदान करने आईं हैं तो एक मतदाता को सोचनी चाहिए।'

आगे उन्होंने नीतीश कुमार के 'आखिरी चुनाव' वाले बयान पर तंज कसा और कहा, 'वह विधायक का चुनाव तो लड़ नहीं रहे। फिर अंतिम चुनाव का क्‍या मतलब। यदि सीएम के रूप में उन्‍होंने अंतिम चुनाव की बात कही है तो यह चुनाव भी नहीं होना चाहिए था। उन्‍होंने 15 साल तो ले ही लिए। अब सम्‍मान के साथ रिटायर हो जाना चाहिए था। बिहार के हालात खराब हैं। यह आगे बढ़ने का वक्‍त है।' आगे बात करते हुए बिहार चुनाव में उनकी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी इस पर उन्होंने कहा कि, 'उन्‍हें भविष्‍यवाणियां पसंद नहीं हैं। रिजल्‍ट आएगा तो पता चल जाएगा। लेकिन यह जरूर कह सकती है कि उनकी पार्टी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जीतेगी और हम सरकार बनाएंगे।'

इसके अलावा पुष्‍पम ने यह भी कहा कि, 'मैंने कभी अपने मुख्‍यमंत्री बनने की भविष्‍य वाणी नहीं की। मैंने सिर्फ खुद को मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार कहा है। मैं बिहार को आगे ले जाने के लिए चुनाव मैदान में उतरीं हैं।' वैसे बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में बात करें तो आज अंतिम चरण के मतदान होने के बाद 10 नवंबर को रिजल्ट आ जाएंगे।

अब कपिल के शो में नहीं नजर आएँगे कृष्णा अभिषेक!

भारतीय मजदूरों को मिला बड़ा दिवाली गिफ्ट, सऊदी अरब ने ख़त्म किया 'kafala system'

बिहार चुनाव: कहीं हो रहे मतदान तो कहीं है वोटिंग मशीन खराब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -