बिहार में उत्पात मचा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 3756 नए केस
बिहार में उत्पात मचा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 3756 नए केस
Share:

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है। कोरोना के हर दिन मिलने वाले आंकड़े अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने लगे हैं। 48 घंटे में कोरोना मरीजों की तादाद 7200 पार करते हुए 7225 पर पहुंच गई है, वहीं 12 मरीजों ने अबतक उपचार के दौरान दम तोड़ा है। रविवार तक कुल सक्रिय संक्रमितों में लगभग 50 फीसदी संक्रमितों की पहचान पिछले 48 घंटे में हुई है।

इसके साथ ही सूबे में कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की तादाद 14,695 पर पहुंच गई है। इनमें 3756 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान रविवार को हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूबे में अब तक 2 लाख 83 हजार 229 व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1610 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में चलाए जा रहे कोरोना जांच अभियान के दौरान रविवार को 3756 नए मरीजों की पहचान की गई। 

इसके पूर्व पिछले साल 14 अगस्त को 3911 नए संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई थी। लगभग साढ़े सात महीने के बाद फिर अधिकतम मरीजों की पहचान हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1053 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि छह कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में कोरोना संक्रमितों के रिकवर होने की दर 94.24 फीसदी रही। वहीं, राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,695 हो गई। 

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने सुश्री कल्पना संपत को नए एमडी और सीईओ के रूप में किया नियुक्त

GS1 इंडिया ने एस स्वामीनाथन को मुख्य परिचालन अधिकारी किया नियुक्त

14 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए आईटी इंफोसिस ने बनाई ये योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -