बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा कोरोना का दंश, सीएम नितीश की भतीजी संक्रमित
बिहार के मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा कोरोना का दंश, सीएम नितीश की भतीजी संक्रमित
Share:

पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर अब बिहार के सीएम आवास तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की भतीजी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास में रह रहे सभी लोगों की कोरोना जांच कराइ गई थी।

सीएम नितीश कुमार के परिवार में कोरोना संक्रमित मिलने के चलते पूरे आवास को सैनिटाइज किया जा रहा है। बता दें कि 4 जुलाई को विधान परिषद के सभापति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उस समय मुख्यमंत्री आवास के 16 लोगों का सैंपल लिया गया था, किन्तु उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस की वजह से बिहार में मरने वालों की तादाद बढ़कर 97 हो गयी है। वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की तादाद 12,140 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले में दो-दो, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक शख्स की मौत हो गयी है।

बुरी तरह घिरी जिनपिंग सरकार, चीन के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचे उइगर मुस्लिम

क्या CBDT और CBIC का होगा विलय ? अब वित्त मंत्रालय ने दिया जवाब

कोरोना से ठीक होकर घर लौटी 95 वर्षीय महिला, अस्पताल प्रबंधन की जमकर की तारीफ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -