लगातार बारिश के कारण उफान पर है गंगा
लगातार बारिश के कारण उफान पर है गंगा
Share:

भागलपुर : गंगा और यमुना नदी को वैसे तो जीवनदायिनी कहा जाता है, लेकिन बारिश के महीनों में ये रौद्र रूप धारण कर लेती हैं। खबर के अनुसार भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश की वजह से बरसाती नदियों में उफान आ गया है। बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा के इस रूप को देखकर लोगो को बाढ़ का डर सताने लगा है। दियारा में जबरदस्त बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मवेशियों के चारे के लिए बड़ी संख्या में दियारा की महिलाएं व बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नाव से इस पार से उस पार जा रहे है। जिला से लेकर अंचल प्रशासन तक किसी का ध्यान इस और नहीं है। कतरिया नदी में चांदन का पानी उतर आने से राजपुर-मुरहन मार्ग से सबौर दक्षिणी क्षेत्र के लोगों का संपर्क भंग हो गया है। 

इधर केंद्रीय जल आयोग भागलपुर से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को बक्सर, गांधीघाट पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर एवं कहलगांव में गंगा का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि सोमवार तक भागलपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 3.51 मीटर नीचे बताया गया है। गौरतलब हो कि वर्ष 2013 में गंगा खतरे के निशान 33.68 मीटर से 820 सेंटीमीटर उपर चली गई थी। तथा वहा के प्रशासन का कहना है की गंगा पुनः अपने रोद्र रूप में न आ जाए. नही तो हर और बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -