बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बोले मंत्री- 'नहीं जीते तो पड़ जाएगा अकाल'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बोले मंत्री- 'नहीं जीते तो पड़ जाएगा अकाल'
Share:

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस समय इस चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल नए नए तरीके से चुनावी तैयारियों को करने में लगे हुए हैं। कई नेता हैं जो अपने आपको सेट करने में लग चुके हैं। अब इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने एक विवादित बयान दे डाला है। जी दरअसल उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वह चर्चाओं में आ गए हैं। कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने कहा कि, 'अगर मैं इस बार हार गया तो अकाल पड़ जाएगा।'

उन्होंने अपने बयान में कहा कि, 'चैनपुर से मेरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक बनने के बाद आज तक इलाके में अकाल नहीं पड़ा। अगर मैं इस बार हार गया तो क्षेत्र में अकाल पड़ना निश्चित है।' इस समय मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी दरअसल इस समय लोग मंत्री के इस बयान की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं। वहीं अब विपक्ष ने ब्रजकिशोर के बयान को आधार बनाकर नीतीश कुमार को कटघरे में ला दिया है।

विपक्ष ने कहा है कि अगर मंत्री जी समूचे राज्य में विकास किए होते तो इस तरह धमकाने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं जब विपक्ष ने निशाना साधा तो मंत्री ने कहा कि, 'विपक्ष उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'मैंने गलत बयान नहीं दिया। मैं अपनी बातों पर अब भी कायम हूं। मैंने किसी को धमकी नहीं दी। यह सच्चाई है लेकिन किसी को बात बुरी लगी तो भला इसमें मेरी क्या गलती है।'

CM नीतीश कुमार ने केंद्र से हाथ जोड़कर किया यह आग्रह

उर्मिला के सपोर्ट में बोले राम गोपाल वर्मा- ''जट‍िल किरदारों से अपना टैलेंट साबित किया''

CM के आने की खबर सुनते ही सड़क पर आए लोग, स्कूल फीस मुद्दे को लेकर किया हंगामा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -