मोना फिर स्वामी से उलझी

बिग बॉस 10 के घर पर हमे हर दिन कुछ न कुछ नए नए कारनामे देखने को मिलते ही रहते है. अभी जिस प्रकार से शो में स्वामी ओम की वापसी से घर वालों में खुशी तो कुछ के चेहरो पर गम की लकीरे भी दिखाई दे रही है. बिग बॉस में बाबा का जलवा भी हर पल लोगो के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा है.

देखा जाए तो बाबा कभी तो घर में किसी की पोल को खोलते है तो कभी किसी की पोल को खोलने में लगे रहते है. व घर के सभी मेम्बर भी बाबा की इन्ही सभी बातो से काफी परेशान भी रहते है. व बाबा की परेशानी का सबसे पहले शिकार हुए मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर और मोनालिसा.

बाबा का मायाजाल पूरी तरह से घरवालो के ऊपर मंडरा रहा है. बाबा ने मनु और मोना के रिश्ते को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने अपने बयान में कहा था की 'मनु सभी के सामने मोना से दोस्ती और प्यार की बातें करते हैं और पीठ पीछे कहते हैं कि उनका कोई दोस्त नहीं है।' इसके बाद मोना ने बाबा से कहा 'आप डबल बात क्यों करते हैं।'       

 खुल गया प्रियंका का ब्रिटिश राजपरिवार से रिश्ते का राज़ 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -