बीती रात सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' का विनर घोषित हो गया है। शो की विनर रुबीना दिलायक बनी हैं। उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। वैसे इस समय सोशल मीडिया पर रुबीना के फैंस जीत का जश्न मना रहे हैं। कई स्टार्स भी हैं जो रुबीना को बधाई देते नहीं थक रहे हैं। बधाई देने वालों की लिस्ट में विकास गुप्ता, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और काम्या पंजाबी जैसे सितारों का नाम शामिल है।
Congratulations for winning BB 14 ... well played
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla)
वैसे रुबीना की तारीफ करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है, 'रुबीना दिलायक 'बिग बॉस 14' की विनर बनने के लिए तुमको ढ़ेर सारी बधाई।।।। तुमने ये खोल बहुत ही अच्छे से खेला है।' इसी के साथ हिना खान ने लिखा है, 'रुबी रुबी रूबी।।।। आखिरकार तुम जीत ही गईं। तुमने टीम हिना का नाम रोशन कर दिया। मेरी तरफ से जीत की ढ़ेर सारी बधाई और प्यार।।।।' इसी के साथ विकास गुप्ता ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, 'मैं N'बिग बॉस 14' की टीम को बधाई देना चाहता हूं। बिग बॉस का एक और सीजन शीनदार तरीके से खत्म हुआ। 20 हफ्तों के बाद हमें शो की विनर मिल गई है।'
Congratulations Team for another successful season and all the contestants. Finally we have the winner after 20 weeks - congratulations
— Vikas Gupta (@lostboy54)
वहीँ रुबीना की ऑनस्क्रीन सास यानी काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट कर लिखा है, 'कहा था ना जीत जाएगी। 'बिग बॉस 14' का विनर बनने के लिए तुमको ढ़ेर सारी बधाईयां।।।।' वैसे इन टीवी सितारों के अलावा भी कई फैंस और स्टार्स ने रुबीना को बधाइयां दी है। इस समय रुबीना भी बड़ी खुश हैं। वह अपने पति संग जश्न मना रहीं हैं।