चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 14' के हाउस से आज रात विकास गुप्ता को निकाल दिया जाएगा। निर्माताओं ने सलमान खान के इस शो के आगामी एपसोड का एक प्रोमो साझा किया है, जिसमें मास्टरमाइंड दर्द से बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'बिग बॉस 14 प्रोमो' में विकास गुप्ता रोते-रोते हुए बोल रहे हैं कि वो अपने दांत का दर्द अब सहन नहीं कर पा रहे हैं। इस प्रोमो को यदि आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि अली गोनी बेडरूम में जाकर विकास गुप्ता का मजाक उड़ा रहे हैं। इस प्रोमो को देख चुके फैंस अली गोनी को खूब लताड़ने में भी पीछे नहीं हटे हैं।
Kya achanak tabiyat bigad jaane ki wajah se ko ghar se nikal jaana padega?
— ColorsTV (@ColorsTV)
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on .
Kya achanak tabiyat bigad jaane ki wajah se ko ghar se nikal jaana padega?
— ColorsTV (@ColorsTV)
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on .
वही एक ओर सोशल मीडिया पर #AlyWinningHearts ट्रेंड कर रहा है तो दूसरी तरफ अली गोनी को फैंस खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। एक उपयोगकर्ता ने लिखा है, 'मैंने इससे अधिक बुरा इंसान नहीं देखा हैं। भगवान सब कुछ देख रहे हैं। करमा लौटकर अवश्य आएगा तथा शीघ्र ही आप लोगों को करारा उत्तर भी प्राप्त होगा। घटिया लोग...।' एक दूसरे उपयोगकर्ता ने लिखा है, 'विकास बार-बार बोल रहा है कि उसे डॉक्टर की आवश्यकता है और हर किसी को ये बात पता है, किन्तु फिर भी ये लोग उसका मजाक बना रहे हैं। विकास गुप्ता के दर्द पर हंसकर इन सभी ने मानवता को ही शर्मसार कर दिया है।'
Kya achanak tabiyat bigad jaane ki wajah se ko ghar se nikal jaana padega?
— ColorsTV (@ColorsTV)
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on .
जैस्मिन भसीन ने इविक्ट होते ही अली गोनी से बोला था कि वो उन्हें ट्रॉफी के साथ ही बाहर मिले। अली गोनी की सिस्टर इल्हम ने एक ट्वीट किया है कि उनका भाई ही सलमान खान के इस शो का विजेता बनने वाला हैं तथा वो इस शो को जैस्मिन भसीन के लिए ही जीतेंगे। वही कुछ दिन पूर्व ही 'बिग बॉस 14' में अली गोनी ने विकास गुप्ता पर दोष लगाया था कि उनके कारण उन्हें एक शो से निकाल दिया गया था।